Coffee recipe in hindi | कॉफ़ी कैसे बनाये हिंदी रेसिपी
Coffee kaise banaye recipe in hindi ( कॉफ़ी कैसे बनाये हिंदी रेसिपी )
Coffee Hindi recipe | testy coffee recipe in Hindi | hot drink recipe | Indian food | food food | healthy food | coffee Recipe in Urdu | how to make coffee recipe in hindi
जिस तरह से पिछले कुछ दशक में क्रिकेट ने हमारे दिलो दिमाग पर घर बनाया है उसी तरह से कॉफ़ी ने भी हमारे मन में बसने की कोशिश की है पिछले कुछ दशकों में खास कर इस अंतिम दसक में कॉफ़ी के चाहने वालों की संख्या दोगुनी हो गयी है और इंग्लिश लोगो की देन मानी जाने वाली ये कॉफ़ी लोगो की साथी बन गयी है तो आये आज कैसे बनाये के मंच पर सीखते है कॉफ़ी कैसे बनाये?
दोस्तों कॉफ़ी के नाम से ही कुछ लोग सोचते है की इसे कैसे बनाते होंगे पर बता दें की इसे बनाना चाय से भी आसान होता है |
क्या-क्या चाहिए गा? बनाने के लिए:-
कॉफ़ी पाउडर - एक छोटी चमचचीनी - दो छोटी चमच
दूध - दो कप
पानी - एक-दो छोटी चमच
कैसे बनायें?- पूरी जानकारी हिंदी में:-
सबसे पहले एक कप में एक चमच कॉफ़ी पाउडर लीजिये और इसमें एक या दो चमच (कुछ बूंदें) पानी मिलाकर चमच से हिलाते हुए इसका एक मिश्रण तैयार कर लीजिये और दो चमच चीनी भी डाल लीजिये तथा मिश्रण को हिलाते हुए अच्छी तरह मिला लीजिये और एक दो मिनट के लिए रख दीजिये | तब तक दो कप दूध को अच्छी तरह से उबाल आने तक गरम कर लीजिये और कॉफी के मिश्रण को दो कपों में सामान भागो में बाँट लीजिये और इन कपों में गरमा गरम दूध को धार बना कर डालिए और लीजिये तैयार है टेस्टी कॉफ़ी जिसे चाय की तरह से ही पिया जाता है और इसका लुत्फ़ उठाया जाता है |किस-किस के साथ खायें? इस व्यंजना को:-
कॉफ़ी को हम लोग बिस्कुटों के साथ ले सकते है पर कॉफ़ी का मजा सादा पीने में ही ज्यादा आता हैकितने समय तक ख़राब नही होगा? ये व्यंजन:-
कॉफ़ी को हमें तुरंत पिने में प्रयोग में लाना चाहिए क्यों की इसे रखना इसके टेस्ट को खराब करने जैसा हैकिस तरीके से रखें? इसे खराब होने से बचने को:-
पेट में रखें :द दोस्तों मजाक कर रहे है इसे रखना उचित नही है☕ कॉफी कैसे बनायें | Coffee Recipe in Hindi
हिंदी वर्ज़न
📝 SEO Title
कॉफी कैसे बनायें | Coffee Recipe in Hindi – झटपट घर पर कॉफी बनाने का आसान तरीका
📖 Meta Description
जानिए घर पर झटपट कॉफी बनाने की आसान रेसिपी। दूध और कॉफी पाउडर से बनी यह झागदार कॉफी आपके दिन को एनर्जेटिक बना देगी।
🔑 Tags
कॉफी कैसे बनायें, coffee recipe in hindi, instant coffee banane ka tarika, homemade coffee, vegetarian drinks recipe
☕ परिचय
कॉफी दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय ड्रिंक्स में से एक है। सुबह की शुरुआत हो या दोस्तों के साथ गपशप का समय, एक कप गरमा-गरम कॉफी हमेशा ताज़गी देती है। इंस्टेंट कॉफी बनाना बेहद आसान है और इसके लिए ज़्यादा सामग्री की भी ज़रूरत नहीं होती।
🛒 सामग्री (Ingredients)
-
कॉफी पाउडर – 1 छोटा चम्मच
-
चीनी – 1–2 छोटा चम्मच (स्वाद अनुसार)
-
दूध – 1 कप
-
पानी – 2 बड़े चम्मच
👩🍳 बनाने की विधि (Method)
-
एक कप में कॉफी पाउडर और चीनी डालें।
-
इसमें 2 चम्मच गर्म पानी डालें और चम्मच से अच्छे से फेंटें जब तक झाग न बन जाए।
-
अब दूध को उबालकर थोड़ा गाढ़ा कर लें।
-
फेंटी हुई कॉफी मिश्रण को कप में डालें और ऊपर से गरम दूध डालें।
-
चम्मच से हल्का मिलाएँ और झागदार कॉफी सर्व करें।
💡 टिप्स
-
ज्यादा झागदार कॉफी चाहिए तो कॉफी और चीनी को 5–7 मिनट तक अच्छे से फेंटें।
-
स्वाद बढ़ाने के लिए ऊपर से कोको पाउडर या दालचीनी पाउडर छिड़क सकते हैं।
-
चाहें तो इसे ठंडी कॉफी बनाकर आइस क्यूब्स के साथ भी पी सकते हैं।
❓ FAQs
Q. क्या कॉफी पीना सेहत के लिए अच्छा है?
हाँ, सीमित मात्रा में कॉफी ऊर्जा और ताजगी देती है।
Q. क्या कॉफी बिना दूध के बनाई जा सकती है?
हाँ, ब्लैक कॉफी सिर्फ पानी और कॉफी पाउडर से बनती है।
Q. क्या इंस्टेंट कॉफी और फिल्टर कॉफी अलग होती है?
हाँ, फिल्टर कॉफी बीन्स से बनती है जबकि इंस्टेंट कॉफी पाउडर से।
❓ अतिरिक्त प्रश्न (Extra Questions)
👉 किस-किस के साथ पिएं?
कॉफी बिस्कुट, केक, कुकीज़ या सैंडविच के साथ बहुत टेस्टी लगती है।
👉 कितने समय तक खराब नहीं होगी?
गरम कॉफी तुरंत पीना सबसे अच्छा है। इसे 30–40 मिनट तक रखा जा सकता है लेकिन स्वाद कम हो जाएगा।
👉 किस तरीके से रखें?
अगर ठंडी कॉफी बनाई है तो फ्रिज में 6–8 घंटे तक रख सकते हैं। गरम कॉफी को स्टोर न करें।
📌 संक्षेप में (Summary)
कॉफी एक आसान और एनर्जेटिक ड्रिंक है जो सुबह की ताजगी और दिनभर की थकान मिटाने के लिए परफेक्ट है। बस कॉफी, चीनी और दूध मिलाकर आप झटपट घर पर कैफ़े जैसी कॉफी बना सकते हैं।
🌿 Hinglish Version
📝 SEO Title
Coffee Kaise Banaye | Instant Coffee Recipe in Hindi – Easy Method
📖 Meta Description
Learn how to make instant coffee at home. Quick and easy recipe for creamy and frothy coffee using milk and coffee powder.
🔑 Tags
Coffee recipe in hindi, instant coffee kaise banaye, homemade coffee, hot coffee, cold coffee
☕ Introduction
Coffee ek world-famous drink hai jo energy aur freshness deti hai. Subah ki starting ho ya friends ke saath baithak, ek cup coffee mood fresh kar deti hai. Instant coffee banana bahut easy hai aur ghar par simple ingredients se ready ho jati hai.
🛒 Ingredients
-
Coffee powder – 1 tsp
-
Sugar – 1–2 tsp (as per taste)
-
Milk – 1 cup
-
Water – 2 tbsp
👩🍳 Method (Kaise Banaye)
Ek cup me coffee powder aur sugar daalo.
2 tbsp hot water add karke achhi tarah whisk karo jab tak foam na ban jaye.
Ab ek pan me milk boil karke thoda thick kar lo.
Foamy coffee mix ko cup me daal kar upar se hot milk pour karo.
Halke se stir karo aur serve karo.
💡 Tips
-
Zyada creamy coffee ke liye coffee aur sugar ko jyada der whisk karo.
-
Flavor ke liye cinnamon ya cocoa powder sprinkle kar sakte ho.
-
Isse cold coffee bhi bana sakte ho by adding ice cubes.
❓ FAQs
Q. Coffee healthy hai kya?
Haan, limited quantity me energy deti hai, lekin over-consumption avoid karein।
Q. Milkless coffee possible hai kya?
Bilkul, black coffee sirf water aur coffee se ready ho jaati hai.
Q. Instant aur filter coffee different hote hain kya?
Haan, filter coffee beans se banti hai aur instant powder se.
❓ Extra Questions
👉 Kis-kis ke sath pi sakte hain?
Coffee biscuits, cakes, cookies, aur sandwiches ke sath best lagti hai.
👉 Kitne samay tak kharab nahi hogi?
Hot coffee turant hi best hoti hai, lekin 30–40 min tak chalti hai. Cold coffee fridge me 6–8 hours tak fresh rahegi.
👉 Kis tarike se rakhein?
Cold coffee ko fridge me airtight bottle me rakhein. Hot coffee ko store na karein, turant piyein.
📌 Summary
Coffee ek easy aur quick drink hai jo ghar par simple steps me ready ho jati hai. Frothy aur creamy texture ke sath iska taste ekdum cafe-style lagta hai.
Kya-kya chahie ? ise banane ke liye:-
Kaise banaye? Puri jankari Urdu and Hindi me:-
Kis-kis ke sath khaye? Is vayanjan ko:-
Kitne samay tak kharab nhi hoga? ye vayanjan:-
Kis tarike se rakhen? Ise kharab Hone se bachane ke liye:-
Video for this hindi and Urdu reciep
No comments:
आपका बहुत बहुत धन्यवाद् अपनी टिप्पणी देने के लिए हमारे लिए आपके द्वारा दी गयी हर टिप्पणी महतवपूर्ण होती है. अगर आपने कुछ पूछा है तो उसका जवाब देने की कोशिश हम जल्द ही करेंगे अगर आपने हमारे व्यंजन तथा काम को सराहा है तो आपका पहले ही तह दिल से धन्यवाद...
Aaapka comment karne ke liye teh-dil se sukariya...
agar aapne koi sawal puchha hai to iski jankari hum jald hi denge or agar aapne hmare kaam ki sarahna ki hia to aapka pehle hi teh dil se dhanyawad...
sikhte rahie kaise banaye?